अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है. इस दिन बप्पा का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जाएगी.

इस दिन विष्णु पूजा के लिए सुबह 6.12 से शाम 06.49 इस दिन विष्णु पूजा के लिए सुबह 6.12 से शाम 06.49

अनंत चतुर्दशी पर 14 लौंग लगा हुआ लड्‌डू श्रीहरि को भोग अनंत चतुर्दशी पर 14 लौंग लगा हुआ लड्‌डू श्रीहरि को भोग

मान्यता है इस उपाय से आर्थिक, मानसिक कष्ट का नाश होता है. 14 साल तक धन की कमी नहीं होती.

शत्रु तरक्की में बाधा बन रहा है तो इस दिन 14 जायफल पूजा शत्रु तरक्की में बाधा बन रहा है तो इस दिन 14 जायफल पूजा

गंभीर रोग, नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए इस दिन 14 गांठ वाला सूत्र पूजा में रखें फिर इसे रोगी के बाजू पर बांध दें.

कहते हैं इस उपाय से शारीरिक पीड़े से मुक्ति मिलती है. कार्य सफल होते हैं.

अनंत चतुर्दशी पर गणपति को केले की माला पहनाकर विदा करें. कहते हैं इससे वाणी दोष दूर होता है.