पानी के बीच जिस नाव पर सगाई हुई उसे फूलों के अलावा कई तरह से डेकोरेट किया गया था. तस्वीर में इसकी खूबसूरती देखी जा सकती है.



पटना में आयोजित सगाई समारोह में राजनीति से जुड़े कई बड़े दिग्गज पहुंचे.



समारोह में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव का आनंद मोहन ने गर्मजोशी से स्वागत किया.



पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे की सगाई में जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे



नाव को फूल से सजाया गया था. नाव पर सफेद रंग के फूल के बीच चेतन और आयुषी की जोड़ी कमाल की लग रही थी



पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन ने आयुषी को अंगूठी पहनाई



सगाई समारोह में आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और होने वाली बहू आयुषी सिंह काफी खुबसूरत लग रहे थे.



अपने बेटे की सगाई समारोह में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन काफी खुश नजर आ रहे थे.



आरजेडी विधायक और बेटे चेतन आनंद- आयुषी की सगाई समारोह की तैयारियों को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर बाहर है.







Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं बिहार के 10 सबसे अमीर विधायक

View next story