सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी

सैफ अली खान उस समय इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे

वहीं, अमृता सिंह उस समय की एक बड़ी अदाकारा थीं

शादी के बाद अमृता ने सैफ के करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया

अमृता ने कहा था कि वह अभी सैफ को बंधन में बांधना नहीं चाहतीं

इसी वजह से अमृता और सैफ ने बच्चों की प्लानिंग को डिले किया

अमृता का कहना था कि सैफ का करियर अभी शुरु हुआ है

सैफ की पहली पत्नी अपने रिश्ते के चलते उनके करियर को खराब नहीं करना चाहतीं थीं

सैफ और अमृता के साल 1995 में सारा अली खान का जन्म हुआ

वहीं सैफ और अमृता दूसरी बार साल 2001 में पैरेंट्स बने