सैफ अली खान और अमृता सिंह 90 के दशक के चर्चित कपल्स में से एक थे

जब इन्होंने शादी की उस वक्त तक सैफ फिल्मों में आए भी नहीं थे

उस वक्त अमृता सिंह इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं

एक्ट्रेस सैफ अली खान से लगभग 12 साल बड़ी थीं

अमृता शादी के तुरंत बाद कॉन्सर्ट के लिए वैंकूवर आ गई थीं

अमृता के लिए इंटरनेशनल शो का पहला मौका था

इस शो से पहले उनका एक इंटरव्यू हुआ था उन्होंने सैफ को लेकर खुलकर बात भी की

हनीमून को लेकर एक्ट्रेस ने सवाल पर कहा था अगली बार आउंगी को सैफ को लेकर आउंगी

हनीमून को लेकर एक्ट्रेस ने सवाल पर कहा था अगली बार आउंगी को सैफ को लेकर आउंगी

Image Source: youtubgrab

अमृता ने आगे कहा मैं उन्हें मिस कर रही हूं अब आप और उदास ना करें मुझे

आपको बता दें कि घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अमृता और सैफ ने शादी की थी