भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है

2014 में भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत कर आम्रपाली ने एक अलग पहचान बनाई है

आम्रपाली की अदाएं और कातिलाना लुक्स कई लड़कों के दिलों पर छुरियां चलाते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं आम्रपाली दुबे को कब पहली बार सच्ची मोहब्बत हुई थी?

उन्हें चौथी क्लास में पहली बार प्यार हुआ था लेकिन वो प्यार अधूरा ही रह गया

आम्रपाली दुबे का दिल जिस पर आया था वो उनका क्लासमेट था

आम्रपाली का प्यार अधूरा इसलिए रहा क्योंकि उनके क्लास के सेक्शन बदल गए थे

उसके दूसरे सेक्शन में जाने के बाद आम्रपाली को एहसास हुआ कि सबकुछ सूना-सूना हो गया है

आम्रपाली ने खुद अपने बचपन के प्यार के बारे में बताया था कि वो इसे लेकर कितनी सीरियस हो गई थीं

मालूम हो कि आम्रपाली ने फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से 2014 अपने करियर की शुरुआत की थी