इन दिनों सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने शो केबीसी के कारण सुर्खियों में हैं

हाल ही में उनके बेटे अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म घूमर को प्रमोट करने केबीसी में आए थे

केबीसी सेट पर उनके साथ घूमर की एक्ट्रेस सैयामी खेर भी मौजूद थी

यहां एक्टर ने अपने पिता और बच्चन फैमिली की मूवी नाइट को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया

अभिषेक ने कहा हमारी फैमिली की एक खासियत है कि हम साथ बैठकर मूवी देखते हैं

पापा हमसे हर रात कहते हैं कि चलो पिक्चर देखते हैं

लेकिन फिल्म के इंटरवल के टाइम देखोगे तो पापा तो आउट हो चुके हैं

अभिषेक का मतलब था कि फिल्म के इंटरवल तक पापा सो जाते हैं

अपने बेटे की ये बात सुनकर अमिताभ हंसने लगते हैं

अमिताभ के साथ शो में मौजूद सभी दर्शक भी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं