महानायक अमिताभ बच्चन चोट लगने के बाद पहली बार फैंस से रूबरू हुए हैं
बड़ी संख्या में फैंस उनसे मिलने के लिए जुहू स्थित उनके घर के बाहर पहुंचे
एक्टर ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन किया
इन तस्वीरों में बिग बी हमेशा से थोड़े अलग अंदाज में नजर आए
बिग बी ने हाथ में सफेद रंग का पट्टा बांध रखा है
लुक की बात करें तो सफेद कुर्ता पायजामा के साथ एक हूडी उन्होंने कैरी की है
हूडी के उपर उन्होंने एक पट्टी बांधी है जिससे उन्होंने अपने हाथ को सहारा दिया है
फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्टर के साथ ये हादसा हुआ
दरअसल, उनकी पसली में चोट लग गई थी