स्पेस में 8 महीने पहले खो गया था टमाटर, अब इस हालत में मिला



मार्च महीने में अंत‍र‍िक्ष में उगाए गए टमाटरों में से एक गायब हो गया था



एस्‍ट्रोनॉट तभी से इस टमाटर को खोज रहे थे



अब 8 महीने बाद क्रू मेंबर्स को ये टमाटर मिल गया है



जिसके बाद पता चला कि यह स्पेस में ही मौजूद था



इस बात की जानकारी नासा के एक एस्ट्रोनॉट ने दी



एस्‍ट्रोनॉट जैस्मीन मोघबेली ने बताया कि ये रहस्य अब सुलझ गया है



दरअसल, फ्रैंक रुबियो ने स्पेस में टमाटर उगाने की कोश‍िश की थी



जिसे वेज-5 एक्सपेरिमेंट कहा गया



इसी दौरान ये टमाटर खो गया था