गदर 2 से अमीषा पटेल एक बार फिर से फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं

इस फिल्म में अमीषा 21 साल के बेटे के मां के लुक में नजर आने वाली हैं

फिल्म में बूढ़ा दिखना अमीषा के लिए काफी चैलेंजिंग था

लेकिन अमीषा के मेकअप आर्टिस्ट ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया

अमीषा के मेकअप आर्टिस्ट ने लगभग 20 दिन तक उनका मेकअप टेस्ट किया था

तब जाकर अमीषा 21 साल के बेटे की मां के लुक में ढल पाईं

गदर में अमीषा को 6 साल के बेटे की मां के रोल में देखा गया था

अब उन्होंने 21 साल के बेटे की मां का चैलेंजिंग रोल निभाया है

गदर 2 अगस्त में 11 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है

एक बार फिर अमीषा और सनी देओल की जोड़ी देखने के लिए फैंस बेताब हैं