अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन 28 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं

एक्ट्रेस बनने से पहले जैस्मिन की लाइफ में काफी स्ट्रगल था

स्ट्रगल के फेज में जैस्मिन के चेहरे पर काफी दाग-धब्बे थे

इन दाग-धब्बों की वजह से जैस्मिन को कई ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा

लगातार मिल रहे रिजेक्शन्स से जैस्मिन ने तंग आकर सुसाइड करने का फैसला किया

अपने सुसाइड अटैम्प्ट में जैस्मिन ने कई सारी गोलियां एक साथ खा ली थीं

जैस्मिन की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान नहीं गई

जैस्मिन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी

वहीं, टीवी की दुनिया में जैस्मिन ने टशन-ए-इश्क सीरियल से कदम रखा

आज जैस्मिन भसीन टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और एक अच्छे रिलेशनशिप में हैं