दूध का बढ़ती डिमांड के बीच लोग अब खुद के भी दुधारु पशु खरीद रहे हैं

इस दौरान धोखाधड़ी की संभावनाएं काफी रहती हैं

आप स्वस्थ पशु खरीदकर डेयरी का बिजनेस बढ़ा सकते हैं

दुधारू मवेशी खरीदते समय उनके उम्र का रखें खास ध्यान

आदर्श दुधारू पशु का शरीर आगे से पतला और पीछे से चौड़ा होना चाहिए

पशु की आंखें उभरी हुई और चमकदार होनी चाहिए

पशु की गर्दन शरीर से अच्छी तरह जुड़ा होना चाहिए

गाय की टांग पतली और चौरस, गर्दन भी पतली होनी चाहिए

पशु कमजोर है तो उसकी दूध उत्पादन क्षमता भी कम हो सकती है

ये देख लें कि पशु को कोई बीमारी तो नहीं है