अल्लू अर्जुन का बंगला हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में है

आज के जमाने के महल जैसा लगता है अल्लू का घर

घर का कोना-कोना खूबसूरती से सजा हुआ है

अल्लू अर्जुन ने घर का नाम रखा है – Blessing

2 एकड़ में बना है अल्लू का घर

ये घर अंदर से जितना खूबसूरत है उतना ही अंदर से भी है

अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं. बच्चों के खेलने के लिए खुला स्पेस रखा गया है

इस बंगले की कीमत 100 करोड़ तक बताई जाती है

बंगले को प्लेन व्हाइट कलर से पेंट किया गया है जो इसे क्लासी लुक देता है

अल्लू के पास एक वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 8 करोड़ है