दूसरे ग्रह पर रहने वाले लोगों को हमारे यहां के साइंटिस्ट ने



एलियंस का नाम दिया हुआ है.



वह ऐसा मानते हैं, कि पृथ्वी जैसी ही एक अलग दुनिया



इस यूनिवर्स में मौजूद हैं जहां एलियंस रहते हैं.



आइए जानते हैं सपने में एलियंस को देखना, क्या है मतलब



स्वप्न-शास्त्र अनुसार सपने में खुद को एलियन के रूप में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है.



आने वाले दिनों में आप किसी असमंजस की स्थिति में आने वाले हैं.



आप सपने में डरावने एलियन को देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है.



आप सपने में एलियन से दोस्ती करते नजर आते हैं तो यह शुभ माना जाता है.



स्वप्न-शास्त्र अनुसार एलियन से बातें करने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है.



यदि आप सपने में भारी दुनिया के जीव को देखते हैं बेहद अशुभ माना जाता है.