विक्की कौशल ने आनंद एल राय से रिक्वेस्ट कर फिल्म में काम मांगा था

सारा ने फिल्म सिंबा के लिए बहुत बार रोहित शेट्टी से गुहार लागाई थी

इस बात का खुलासा रोहित ने खुद किया था

शर्मन जोशी ने रोहित शेट्टी से गोलामाल सिरीज में कास्ट होने के लिए गुहार लागाई थी

लेकिन गोलमार रिटर्न के बाद ही वो रिप्लेस कर दिए गए

आलिया ने डियर जिंदगी में कास्ट के लिए करण जोहर से रिक्वेस्ट की थी

मुक्काबाज में लीड रोल के लिए वीनीत ने अनुराग कश्यप से गुहार लगाई थी

सिलसिला में काम करने के लिए रेखा ने डायरेक्टर का सहारा लिया था

बताया जाता है कि जया बच्चन फिल्म में रेखा को नहीं देखना चाहती थीं

फिल्म अक्टूबर की खातिर वरुण धवन ने डायरेक्टर से मदद मांगी थी

वरुण ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म की सख्त जरूरत है