शराब पीने के बाद अक्सर इंसान का व्यवहार बदलने लगता है

इसकी मात्रा ज्यादा लेने से आवाजें भी बदलने लगती है

इसका नशा उतरने के बाद ही इंसान नॉर्मल हो पाता है

शराब पीने के बहुत देर बाद तक एल्कोहॉल शरीर में रहता है

करीब 72 घंटे तक एल्कोहॉल शरीर में रहता है

हालांकि ये शराब की क्वालिटी और मात्रा पर भी निर्भर करता है

ब्लड टेस्ट करने पर शरीर में एल्कोहॉल की मात्रा 6 घंटे दिखाई देती है

स्मेल टेस्टिंग पर यही मात्रा 12 से 24 घंटे तक दिखाई देगी

अलग-अलग टेस्ट कराने पर बॉडी में शराब की उपलब्धता बदल जाती है