बीते दिन अक्षरा और विक्रांत की शादी की तस्वीर ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था

अक्षरा सिंह ने विक्रांत को पोस्ट में जानू कहकर पुकारा था

साथ ही अक्षरा सिंह मोनालिसा के पति को आई लव यू भी कहा था

Image Source: अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम

हमने आपको ये बात क्लियर कर दी थी कि तस्वीर की सच्चाई क्या है

अक्षरा विक्रांत संग फिल्म लेकर आ रही हैं

जिसके साथ ये भी पता चल गया है कि उन्होंने विक्रांत को जानू क्यों बुलाया था

Image Source: अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम

दरअसल अक्षरा और विक्रांत की फिल्म का टाइटल ही जानू है

जिस वजह से वो उन्हें जानू पुकारती नजर आ रही थीं

क्लैप बोर्ड की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें फिल्म का नाम जानू रखा गया है

Image Source: अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम

फैंस इनकी इस धमाकेदार फिल्म के लिए अभी से एक्साइटेड नजर आ रहे हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या! मोनालिसा के पति से अक्षरा सिंह ने रचाई शादी?

View next story