अजय देवगन और काजोल को बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माना जाता है

साल 1999 में कपल शादी के बंधन में बंधे थे

आज ये जोड़ी दो बच्चों के पेरेंट्स है जिनका नाम न्यासा और युग है

लेकिन अजय देवगन को पहली नजर में काजोल पसंद नहीं आई थी

इस बात की जानकारी अजय देवगन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान दी थी

अजय ने कहा, हलचल की शूटिंग से पहले मेरी काजोल संग पहली बार मुलाकात हुई थी

उस समय काजोल घमंडी और बहुत बात करने वाली लगी मुझे

एक्टर ने आगे बताया कि मुझे शांत रहना और कम बोलना पसंद है

हालांकि फिल्म के शूटिंग के दौरान ही धीरे-धीरे इनकी दोस्ती हो गई

इनकी दोस्ती को प्यार में तब्दिल होने में ज्यादा समय नहीं लगा