अजय देवगन और काजोल की लाडली हाल ही में ट्रेडिशनल अवतार में अहमदनगर एक इवेंट में पहुंची



न्यासा एथनिक लुक में बेहद ही खूबसूरत लगीं



न्यासा ने इस दौरान येलो कलर का सलवार-सूट पहन रखा था



अजय देवगन की लाडली ने अपने लुक माथे पर बिंदी लगाकर कंप्लीट किया था



न्यासा के इस लुक को देख कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है Poo बनी पार्वती



बता दें अहमदनगर में न्यासा ने गांव के जरूरतमंद बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का उद्धाटन तिया



अजय देवगन की NY फाउंडेशन ने ऐसे संगठन से हाथ मिलाया है जो 200 गांवों में एक्टिव है



न्यासा देवगन हाल ही में इसी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं



गांव में न्यासा ने बच्चों को स्पोर्ट्स किट और किताबें बांटी



न्यासा ने इस इवेंट के दौरान हिंदी में मोटिवेशनल स्पीच भी दी