ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं

ऐश्वर्या ने शाहरुख के साथ जोश, देवदास, मोहब्बतें और ऐ दिल है मुश्किल में साथ काम किया है

वो शाहरुख के साथ वीर जारा ,चलते चलते और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम करने वाली थीं

लेकिन फिर उन्हें बिना बताए इन फिल्मों से रातों-रात बाहर कर दिया गया था

इस बात का खुलासा ऐश्वर्या ने खुद सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में किया था

इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा, हां उस समय ये लिखा गया था कि हम कुछ फिल्मों पर एक साथ काम करेंगे

लेकिन अचानक ही किसी कारण से वो फिल्में नहीं हो पाईं

ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने उन फिल्मों के ऑफर्स नहीं ठुकराए थे

उन्होंने आगे कहा, नहीं यह मेरा फैसला नहीं था उनका फैसला था

बता दें कि वीर जारा में शाहरुख के अपोजिट प्रीति जिंटा थीं और चलते-चलते में रानी मुखर्जी कास्ट थीं