ऐश्वर्या राय बच्चन फिर एक बार कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी

ऐश्वर्या पहली बार 2002 में साड़ी पहन कांस के रेड कार्पेट पर उतरी थीं

साल 2004 में ऐश्वर्या का कांस में ग्लैमर अवतार देखने को मिला था

इससे पहले 2004 में भी ऐश्वर्या ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थीं

कांस 2005 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं

2007 से 2009 पर कांस के रेड कार्पेड पर ऐश्वर्या और अभिषेक साथ दिखे

कांस 2011 में ऐश्वर्या के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया

2012 में अपने बढ़े वजन के कारण ऐश को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था

ऐश्वर्या जब कांस के रेड कार्पेट पर बार्बी डॉल बन उतरी थीं

कांस फेस्टिवल में अपने इस लुक को लेकर भी ऐश्वर्या ने खूब वाह-वाही लूटी थी