आयशा शर्मा का जन्म बिहार के भागलपुर गांव में 25 जनवरी साल 1989 को हुआ था
आयशा शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई 'स्प्रिंगडेल्स स्कूल, दिल्ली' से की
उसके बाद आयशा ने एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया
आयशा ट्रेंड कथक डांसर भी हैं
आयशा ने साल 2018 में जॉन अब्राहम के अपोजिट बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते से डेब्यू किया था
आयशा शर्मा ने किंगफिशर कैलेंडर शूट से फेम हासिल किया था
साल 2022 के मार्च में सॉन्ग कुड़ियां लाहौर दिया में नजर आईं थी
आयशा की नेट वर्थ की बात करें तो करीब 40 करोड़ रुपये है