अहोई अष्टमी 5 नवंबर 2023 शनिवार को है. ये व्रत करवा चौथ के बाद आता है.

इस दिन स्त्रियां संतान प्राप्ति और बच्चे की उन्नति, लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 5 नवंबर, प्रात: 12.59 से 6 नवंबर 2023, प्रात: 03.18 तक रहेगी.

अहोई अष्टमी पर 5 नवंबर को पूजा का मुहूर्त शाम 05.33 से शाम 06.52 तक है.

तारों को देखने का समय शाम 05.58 के बाद और इस दिन चंद्रोदय देर रात 12.02 मिनट पर होगा.

करवा चौथ के तरह अहोई अष्टमी का व्रत भी रात को चंद्रमा या तारों को देखने के बाद पूरा होता है.

गर्भधारण की कामने के लिए कुछ दंपत्ति अहोई अष्टमी पर देर रात राधा कुंड में स्नान करते हैं.

इस दिन अहोई माता यानि स्याहु माता की पूजा होती है. अहोई अष्टमी पर खुदाई नहीं की जाती है.