भारत की लगभग 50% आबादी कृषि क्षेत्र निर्भर है

इन दिनो आपने कांट्रेक्ट फार्मिंग बारे में आपने सुना होगा

क्या आप जानते है इसके बारे और किसानों के लिए क्यों है खास

कांट्रेक्ट फार्मिंग एक किसान और कंपनी के बीच में लिखित कॉन्ट्रैक्ट होता है

खेती का सारा खर्च कंपनी उठाती है जैसे - बीज,खाद आदि

अब आइए बताते है इसके क्या-क्या फायदे है

किसानों को कमाई बेहतर होती हैं

किसानों को बड़ा बाजार मिलता है

किसानों को सीखने का अवसर मिलता है

खेती के तरीकों में भी सुधार होता है