गमले में कैसे उगा सकते हैं स्ट्रॉबेरी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

स्ट्रॉबेरी का पौधा गमले में उगाने के लिए सबसे पहले गहरा और चौड़ा गमला चुनें

Image Source: pexels

वहीं ध्यान रखें कि गमले की गहराई अच्छी होनी चाहिए

Image Source: pexels

इसके बाद स्ट्रॉबेरी गमले में उगाने के लिए प्लांट मिल्स लें, जिसमें दोमट मिट्टी से लेकर नीम की खली, बायो फर्टिलाइजर भी लें सकते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आप बाजार से तैयार मिट्टी या खाद और मिट्टी का मिश्चर भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Image Source: pexels

अब गमले के तले में छेद कर दें ताकि पानी निकल सके, गमले को अच्छी तरह से धो लें और उसे मिट्टी से भर दें

Image Source: pexels

गमले में एक छेद करें और उसमें स्ट्रॉबेरी का पौधा लगा दें, जड़ों को अच्छी तरह से फैला दें और मिट्टी से ढक दें

Image Source: pexels

स्ट्रॉबेरी के पौधे को धूप वाली जगह पर रखें, और इसे रोजाना कम से कम 6-8 घंटे धूप मिलनी चाहिए

Image Source: pexels

इसके साथ ही इसमें नियमित रूप से खाद और पानी डालें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो

Image Source: pexels

इस तरह पौधे से एक महीने के अंदर ही फल मिलने लगता है और 2 महीने में फल पककर लाल और मीठे हो जाते हैं

Image Source: pexels