हमने अक्सर जमीन पर खेती करते हुए देखा है

लेकिन अब खेती कई तरीकों से की जाती है

उनमें से एक वर्टिकल फार्मिंग भी है

इस प्रकार की खेती में दीवारों पर फसलें लगाई जाती हैं

वर्टिकल खेती की शुरुआत इजरायल ने की थी

ऐसी खेती को बढ़ावा जमीन की कमी के कारण दिया गया था

वर्टिकल फार्मिंग में छोटे-छोटे यूनिट्स में पौधे लगाए जाते हैं

इसके बाद उन्हें वर्टिकल तरीके से दीवारों पर सेट कर दिया जाता है

ज्यादा खेती के लिए लोग अलग से दीवार भी बनवाते हैं

वर्टिकल खेती में सब्जियों के साथ गेहूं, चावल भी उगाया जा सकता है

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या होती है टनल फार्मिंग और कितनी फायदेमंद?

View next story