गमले में कैसे उगा सकते हैं जीरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

जीरे का उपयोग खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है

Image Source: pixabay

यह एक खड़ा मसाला है जो हमारे पाचन को दुरुस्त रखता है

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गमले में कैसे उगा सकते हैं जीरा

Image Source: pixabay

सबसे पहले हल्की, दानेदार और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लें

Image Source: pixabay

इसमें कार्बनिक खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर पौष्टिक बनाएं और इसको गमले में भर दें

Image Source: pixabay

जीरा के बीज लें और गमले में आधा इंच गहराई में बीजों को रखें और 2 इंच एक दूसरे से रखें

Image Source: pixabay

बीजों को पानी दें, लेकिन अधिक पानी न दें.मिट्टी को हल्का गीला रखें, लेकिन इसे गीला न होने दें

Image Source: pixabay

जीरा का पौधा ज्यादा पानी पसंद नहीं करता, इसलिए पानी देने में सावधानी बरतें

Image Source: pixabay

इस तरह इसका बीज 7 से लेकर 10 दिनों के भीतर अंकुरित हो जाता है, इसको ज्यादा धूप में न रखें

Image Source: pixabay