घर में कैसे कर सकते हैं कोबरा की खेती? हमारे यहां अलग अलग फसलों की खेती की जाती है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोबरा की खेती कैसे की जाती है आज हम आपको बताते हैं कि घर में कैसे कर सकते हैं कोबरा की खेती सोशल मीडिया पर वियतनाम में कोबरा की खेती को लेकर तमाम वायरल वीडियो मिल जाएंगे कोबरा की खेती के लिए सबसे पहले घर में छोटे छोटे बॉक्स जैसे कमरे बनाए जाते हैं कमरे को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कमरे में हवा का प्रवेश आसानी से हो पाए इस बॉक्स जैसे कमरे में कोबरा को रखा जाता है, इससे आपको खाना देने में आसानी होती है हालांकि इनकी खेती करते समय आपको काफी सावधानी रखने की जरूरत होती है कोबरा विष से एंटीवेनम तैयार किया जाता है, जो सांप के काटने के इलाज में मदद करता है