आपने मुर्गे और अंडे की खेती का बारे मे सुना होगा

तो कहीं शहद के लिए मधुमक्खियों को पालते देखा होगा

लेकिन आपने कॉकरोच की खेती के बारे में सुना है?

जी हां कॉकरोच की खेती चीन में होती है

क्योंकि कॉकरोच को स्नैक्स के तौर पर खाया जाता है

चीन में कॉकरोच को लोग प्रोटीन का मुख्य स्रोत मानते हैं

इसलिए कॉकरोच को चीन में बड़ी संख्या में पाला जाता है

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि कॉकरोच बच्चों को भी खिलाया जाता है

चीन आपने अजीबो गरीब डिश के लिए पूरी दुनिया में मशहूर माना जाता है

इस देश के लिए ये सामान्य बात है.

Thanks for Reading. UP NEXT

एक खाली प्लॉट में कैसे कर सकते हैं मोती की खेती

View next story