भारत में एक से बढ़कर एक चाय के शौकीन है

लेकिन क्या बाजार में मिलने वाली चाय घर में उगाई जा सकती है?

चाय को घर के बगीचे में बीजों की मदद से उगा सकते हैं

सबसे पहले इसके बीजों को भिगो लें

अंकुरित होने तक बीजों को पानी में ही रखें

पैदावार के समय टेंपरेचर 10 से 35 डिग्री रहना चाहिए

चाय के पौधों को तैयार होने में डेढ़ वर्ष का समय लग जाता हैं

इसकी पत्तियों की तुड़ाई वर्ष में तीन बार तक की जा सकती है

फिर पत्तियों को सुखाने के बाद पीसकर पाउडर बना लें

आप चाहे तो इसे डाइरेक्ट नर्सरी से भी खरीद कर रोप सकते है

Thanks for Reading. UP NEXT

मशरूम की खेती बनाएगी आपको अमीर

View next story