गुलाब के पौधे में चाय पत्ती डालने से क्या होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

चाय पत्ती, चाय के अलावा हमारे पौधों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है

Image Source: ABPLIVE AI

इसे गुलाब के पौधे में डालने से पौधे पर कई प्रकार से असर होता है

Image Source: ABPLIVE AI

दरअसल चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

जो एनपीके फर्टीलाइजर का एक जैविक स्रोत बनाता है और गुलाब के पौधे को बढ़ने में मदद करता है

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा चाय की पत्ती में टैनिक एसिड भी पाया जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

जो पौधे के पोर्स को खोलकर उसे ताकत देता है

Image Source: ABPLIVE AI

जिससे गुलाब के पौधे की ग्रोथ बढ़ने में मदद मिलती है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं इससे पौधे में फूलों की संख्या भी बढ़ने लगती है

Image Source: ABPLIVE AI

हालांकि चाय की पत्ती गुलाब के पौधे में डालते समय ध्यान रखें कि उबली हुई पत्तियों को सीधे मिट्टी में न डालें

Image Source: ABPLIVE AI