बाजार में हम केमिकल युक्त सब्जियां खरीदने से कतराते हैं

ये महंगी होने के साथ हानिकारक भी होती है

मगर ये 7 सब्जियां आप घर पर ही गमले में लगा सकते हैं

ब्रोकली को घर पर उगाना बेहद आसान है

हरी प्याज के बीज खरीदकर नए सिरे से गार्डनिंग करें

चेरी टमाटर का पौधा खरीदकर अपनी बालकनी में लगा सकते हैं

जुकीनी के बीज को बालकनी में एक क्यारियां बनाकर लगाएं

बीन्स भी गमले में बिना झंझट बो सकते हैं

हरे मटर की झाड़ीनुमा वैरायटी को लगा सकते हैं

शिमला मिर्च के बीज भी करीब 10 इंच के गमले में बो सकते हैं