आपको बता दें, बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों की हवा सुधर गई थी

लेकिन दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद एक बार फिर से इन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है

नोएडा, गाजियाबाद में हवा में प्रदूषण बढ़ गया है और खराब श्रेणी में है

एनसीआर इलाके में पटाखों पर बैन के बावजूद लोग नहीं माने और जमकर पटाखे फोड़े

नोएडा का कल तक AQI लेवल करीब 200 के आसपास था

लेकिन आज यह करीब 500 पर जा पहुंचा है

गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल सुबह छह बजे बढ़कर 276 पर जा पहुंचा

राजधानी लखनऊ में एक्यूआई लेवल 286 तक दर्ज किया गया

आगरा में AQI 179 दर्ज हुआ और यहां ताज महल पर हल्की धुंध छाई रही

वहीं मौसम का हाल जानें तो सुबह और शाम को अच्छी ठंड महसूस होने लगी है