अर्जुन लंबे समय से मलाइका के साथ रिलेशनशिप में थे

दोनों ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार भी किया

लेकिन आजकल दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं

इसी बीच अर्जुन का नाम एक और तलाकशुदा एक्ट्रेस से जुड रहा है

वे और कोई नहीं पर फेमस इंफ्लूएंसर कुशा कपिला हैं

कुशा और अर्जुन करन जोहर की एक पार्टी में मिले थे

अर्जुन कुशा की तरफ प्यार से देखते हुए नजर आए

जिससे फैंस अब इनके रिलेशनशिप में होने का अनुमान लगा रहे हैं

हालांकि कुशा ने कहा कि वे रोज ऐसी बकवास बातें अपने बारे में पढ़ती हैं

उन्होंने कहा की बस उन्हें ये डर है कि कहीं उनकी मम्मी ये खबर न देख लें