अमीर बनने के लिए मनी मैनेजमेंट करना होता है खर्च, बचत और निवेश के साथ धैर्य और अनुशासन से लाइफ को बेहतर बना सकते है

हर महीने का एक बजट तैयार करना चाहिए

ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के दौर में कैश पेमेंट करें इससे फालतू खर्चों से बच सकते हैं

ऑनलाइन पेमेंट में कुछ भी खरीदा और झट से पेमेंट कर दिया लेकिन कैश पेमेंट में खर्च की एक लिमिट होगी

वॉलेट में जितने पैसे रहेंगे उतने ही खर्च कर पाएंगे कैश पेमेंट फिजूल खर्च को रोकने में मददगार है

हर महीने निवेश करना भी बजट का हिस्‍सा बन जाता है

जितनी जल्‍दी निवेश शुरू करेंगे, उतनी तेजी से वेल्‍थ क्रिएशन होगा

एसआईपी समेत ऐसी कई स्‍कीम्‍स हैं जो कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा देती हैं

फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही टैक्‍स प्‍लानिंग शुरू कर दे इससे बेहतर रिटर्न और टैक्‍स बेनिफिट ले सकेंगे

धैर्य और अनुशासन के साथ निवेश करने पर कुछ दिनों में अच्‍छा फंड बन जाएगा