आदित्य-एल1 मिशन को 2 सितंबर को लॉन्च किया गया

भारत का Aditya-L1 मिशन काफी खास है

ये सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा

हालांकि, ये सूर्य से 14.85 करोड़ किमी दूर से काम करेगा

इस दूरी को तय करने में करीब 4 महीनों का समय लगेगा

इस मिशन से सूर्य की विभिन्न परतों का अध्ययन किया जाएगा

भारत से पहले विभिन्न देशों ने सूर्य मिशन किया है

इनमें अमेरिका, जर्मनी आदि शामिल हैं

अब तक लगभग 22 मिशन सूर्य भेजे जा चुके हैं

इनमें से 14 मिशन अकेले अमेरिका के नासा ने भेजे हैं