एक्टर देवदत्त नागे आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं है
उन्होंने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है
इसके अलावा वो मराठी इंडस्ट्री की महंगे एक्टर्स में से एक हैं
लेकिन आज हम एक्टर की एक्टिंग नहीं बल्कि उनकी घर की तस्वीरें देखेंगे
देवदत्त नागे जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसके आस-पास कई सेलिब्रिटिज रहते हैं
देवदत्त नागे के इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक डीलक्स वार्डरोब,मॉडर्न किचन भी है
देवदत्त नागे ने एलिगेंट और क्लासी तरीके से घर को सजाया है
उन्होंने अपने पूरे घर की दीवारों को व्हाइट कलर में रखा है
जिससे उनका घर स्पेसियस और एलिगेंट लगता है
वीडियो में एक्टर अपने घर के हॉल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं