हालांकि शादी के 17 साल बाद फरहान और अधूना भबानी का तलाक हो गया
2016 में फिल्म रॉक ऑन-2 की शूटिंग के दौरान फरहान और श्रद्धा करीब आए
श्रद्धा और फरहान शादी करना चाहते थे, लेकिन शक्ति कपूर को ये रिश्ता मंजूर नहीं था
श्रद्धा के बाद फरहान अख्तर का नाम अदिति राव हैदरी से जुड़ा
बता दें कि फिल्म वजीर में अदिती और फरहान ने साथ काम किया था
अधूना से तलाक के बाद फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया
बता दें कि शिबानी पेशे से सिंगर, एक्टर और एंकर हैं