बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को काफी मनोरंजित किया है
पर एक समय ऐसा आया था कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के समय रेप का सीन करना था
कहा जाता है कि यह फिल्म मौसमी की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक थी
इस फिल्म में उन्होंने तुलसी नाम की एक रेप पीड़िता का किरदार निभाया था
मौसमी ने 2015 के एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ये सीन प्रेग्नेंसी की हालत में करना पड़ा था
इस सीन में मौसमी ने दो ड्रेस पहन रखी थीं, जिसमें से विलेन ने उपरवाला ड्रेस खींचा था
सीन के दौरान उनपर बहुत सारा आटा गिर गया था जिसकी वजह से उनकी हालत बेहद ख़राब हो गई थी
मौसमी ने बताया कि फिल्म का एक गाना तेरी दो टकिया की नौकरी मेरी प्रेग्नेंसी की वजह से ज़ीनत अमान को दे दिया गया