साड़ी में अप्सरा सी हसीन दिखती हैं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनने वाली हैं
दुल्हन बनने से पहले कियारा का फैशन सेंस चर्चा में है
कियारा स्टाइल के मामले में हमेशा एक्सपेरिमेंट करते दिखती हैं
बात जब साड़ी की आती है तो कियारा की खूबसूरती देखने लायको होती है
अवॉर्ड फंक्शन से फिल्म प्रमोशन तक कियारा साड़ी में नजर आ चुकी हैं
कियारा ने यहां प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी की है
व्हाइट कलर तो कियारा पर बेहद जचता है
साड़ी कैरी करने में कियारा कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं
फिल्हाल इस हसीना को फैंस दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेसब्र हैं