Hina Khan भी झेल चुकी हैं रिजेक्शन का दर्द

हिना खान छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे पर भी धूम मचा रही हैं.

लेकिन हिना खान उस दौर से भी गुजर चुकी हैं जब उन्होंने रिजेक्शन झेला था.

हाल ही में हिना खान ने खुलासा किया है कि उन्हें एक वजह से एक फिल्म से निकाल दिया गया था.

फिल्म का नाम ना बताते हुए हिना खान ने बताया कि उस रोल के लिए कश्मीरी लड़की चाहिए थी.

हिना खान कश्मीर से हैं और वहां की बोली भी अच्छे से जानते हैं लेकिन फिर भी उन्हें ये रोल नहीं दिया गया.

जिस रोल के लिए हिना खान ने ऑडिशन दिया था उस रोल के लिए गौरी लड़की चाहिए थी.

हिना ने कहा कि इस रिजेक्शन के कारण मुझे काफी दुख हुआ था, क्योंकि मैं उस रोल के लिए परफेक्ट थी.

हिना खान का ये भी कहना है कि वो हार नहीं मानेंगीं और एक्ट्रेस होने के चलते हमेशा कोशिश करती रहेंगीं.

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी.