एक्ट्रेस अशनूर कौर ने 19 साल की उम्र में अपने सपने को पूरा किया है

एक्ट्रेस अशनूर ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है

इस घर की तस्वीर को अशनूर कौर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है

नए घर को खरीद कर अशनूर कौर ने अपना सपना पूरा किया है

नए घर की फोटो शयर करते हुए लिखती हैं कि नया महीना, नई शुरुआत, नया घर

अशनूर कौर के दोस्तों के साथ साथ फैंस ने भी कमेंट में बधाई देने में पीछे नहीं रहें

एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने कमेंट में लिखा कि बिग बिग कांग्रेचुलेशन मोर पावर टू यू

एक्ट्रेस कनिका मान कमेंट में लिखती हैं कि सो हैप्पी फॉर यू

अशनूर कौर तकरिबन एक दशक से टीवी इंडस्ट्री में बहुत मेहनत कर रही है

उन्हें पटियाला बेब्स, झांसी की रानी के लिए जाना जाता है