सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नंदा को साथ में स्पॉट किया गया

सिद्धांत और नव्या साथ में मुंबई के मल्टीप्लेक्स में जाते हुए दिखाई दिए

इस दौरान सिद्धांत ने फेस पर मास्क लगा रखा था, जबकि नव्या का चेहरा रिवील था

काफी टाइम से दोनों के डेट करने की खबरें आ रही हैं, हालांकि इन्होंने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया

सिद्धांत ने अपनी मूवी डेट पर व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है

नव्या ने साथ में एक हैंडबैग कैरी किया था

दोनों चैकिंग के दौरान अलग होते हुए दिखाई दिए

सिद्धांत आखिरी बार कैटरीना के साथ फिल्म फोन भूत में नज़र आए थे

वहीं नव्या एक बिजनेसवुमेन हैं

कई बार सिद्धांत और नव्या को एक साथ स्पॉट किया गया है