सुदेश लहरी ने काफी फेमस कॉमेडियन रहे हैं

लेकिन सुदेश ने शौहरत ऐसे ही हासिल नहीं की है इसके लिए उन्होंने काफी कुछ सहा है

हाल ही में सुदेश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था

इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा आया था जब उन्हें चंद पैसो के लिए अपनी ट्रॉफी बेचनी पड़ी थी

एक वक्त ऐसा था जब घर में खाने के लाले पड़े हुए थे हमारे पास ट्रॉफी रखने के लिए जगह नही थी

आज घर में ट्रॉफी रखने के लिए अलमारियां बनवा रहा हूं

सुदेश ने आगे कहा,वो दौर था जब हमारे पास पैसे नहीं थे और कोई मेरे पास आया

उन्होंने कहा कि वे मुझे ट्रॉफी देकर सम्मानित करना चाहते हैं

मैंने उनसे कहा,ट्रॉफी नहीं चाहिए घर पर खाने के लिए कुछ नहीं है आप पैसे दे दो

मैंने उस शख्स से कहा मेरे पास बहुत ट्रॉफी हैं आप उन्हें 300-400 में खरीद लो