आइए जानते हैं अजय की 5 यादगार परफोर्मेंस, जिनसे उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली
फिल्म जख्म में अजय की परफोर्मेंस ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी, इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला
फिल्म ओमकारा में अजय ने करीना कपूर के साथ काम किया. ये उनके करियर की बेहतरीन फिल्म थी
फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई में अजय के कैरेक्टर और व्हाइट कपड़ों ने खूब तारीफ बटोरी
अजय देवगन को हाल ही में दृश्यम-2 में देखा गया, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है