एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में खत्म हुआ विधानसभा चुनाव



पांचों राज्यों के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने झोंक दी अपनी ताकत



चुनावी मैदान में सभी पार्टियों के दिग्गजों ने खूब प्रचार किया



3 दिसंबर को रिजल्ट के साथ तय होगा कहां बनेगी किसकी सरकार?



इससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में जानिए कहां कौन मारेगा बाजी?



सर्वे की मानें तो एमपी में कांग्रेस की वापसी हो सकती है. 113-137 सीट मिलने का अनुमान



राजस्थान में बन सकती है बीजेपी की सरकार. पार्टी को 94-114 सीट मिलने का अनुमान



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच होगा कड़ा मुकाबला



सर्वे के मानें तो तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. BRS रहेगी दूसरे नंबर की पार्टी



मिजोरम में MNF को 15-21 सीट और ZPM को 12-18 सीट मिलने का अनुमान