Survey: पंजाब में कौन बनाएगा सरकार

एबीपी सी वोटर के सर्वे में 32% जनता ने माना, पंजाब में AAP सरकार बना सकती है.

एबीपी सी वोटर के सर्वे में 27% जनता ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार बना सकती है.

सर्वे में11% जनता ने माना है कि SAD पंजाब में सरकार बना सकती है.

6% लोगों का मानना है पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा होगी.

3% लोगों ने सर्वे में खुलासा किया है कि राज्य में कोई अन्य सरकार बनाएगा.

21% जनता ने जवाब दिया है कि उन्हें नहीं पता कि राज्य में कौन सरकार बनाएगा.

क्या पंजाब सरकार से नाराज हैं वोटर्स?

66% जनता ने कहा कि वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं.

34% वोटर्स ने माना कि वो पंजाब सरकार से न तो नाराज हैं और न ही उसे बदलना चाहते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

विराट कोहली का लग्जरी कार कलेक्शन

View next story