करिश्मा- अभिषेक ने अपनी सगाई का ऐलान किया था. हालांकि सगाई के चार महीने बाद दोनों अलग हो गए थे

अक्षय कुमार- रवीना टंडन ने छुपकर सगाई कर ली थी, लेकिन दोनों का बाद में ब्रेकअप हो गया

साजिद और गौहर ने साल 2003 में सगाई की थी

करण सिंह- बरखा ने साल 2004 में सगाई कर ली लेकिन साल 2006 में दोनों के रास्ते अलग हो गए

करिश्मा- उपेन एक दूसरे के साथ टीवी शो के दौरान नजदीक आए थे. नेशनल टीवी पर दोनों ने सगाई भी की थी

नील ने करियर की शुरुआत में अपनी डिजाइनर गर्लफ्रेंड प्रियंका भाटिया से सगाई की थी

सिकंदर खेर ने साल 2016 में प्रिया सिंह से सगाई की थी, लेकिन दो महीनों के बाद सगाई तोड़ दी

सलमान खान- संगीता बिजलानी दोनों ने शादी के कार्ड्स प्रिंट होने के बाद उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था

शिल्पा शिंदे- रोमित राज ने साल 2009 में एक दूसरे सगाई की थी

विवेक ओबेरॉय अपना दिल मॉडल गुरपीत गिल को दे बैठे थे, लेकिन फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए