बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक अपने क्यूट अंदाज के लिए जाने जाते हैं

अपनी क्यूटनेस और टैलेंट की वजह से वह बीबी हाउस में लाइमलाइट में छाए रहे



अब्दु रोजिक ने सिंगिंग से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है



अब्दु रोजिक के नाम दुनिया के सबसे छोटे सिंगर होने का रिकॉर्ड दर्ज है



रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटी उम्र के दिखने वाले सिंगर 19 साल के हैं



कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बचपन में एक बीमारी की वजह से इस सिंगर की हाइट विकसित नहीं हो सकी



बताया जाता है कि कम उम्र में उन्हें रिकेट्स नाम की बीमारी हो गई थी



हिंदी में इसे सूखा रोग भी कहा जाता है



परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वक्त पर उनका सही इलाज न हो सका



इसकी वजह से उनकी हाइट हमेशा के लिए रुक गई