शनि को न्‍याय का देवता कहा गया है.



साल 2024 में शनि की चाल में बड़ा बदलाव होने वाला है.



शनि टेढ़ी चाल चलेंगे और 3 राशि वालों को जमकर कष्‍ट देंगे.



आइए जानते हैं 2024 में शनि देव किन राशि वालों को ज्‍यादा परेशान करेंगे.



शनि देव कुंभ में हैं और इस कारण कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों पर ढैय्या चल रही है.



2024 में जब शनि वक्री अवस्‍था में रहेंगे, तब इन जातकों को ज्‍यादा कष्‍ट उठाना पड़ेगा.



इन जातकों को शनि सेहत संबंधी समस्‍या दे सकते हैं.



साथ ही उनकी माता की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है.



2024 में शनि के वक्री रहने के दौरान



कुंभ राशि के जातकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.



इन लोगों को सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए.



नौकरी-कारोबार में सफलता मनमुताबिक नहीं मिलेगी.