धार्मिक दृष्टि से आज का पंचांग महत्वपूर्ण है, आइए जानते हैं आज के पंचांग की खास बातें.

आज की तिथि: 12 दिसंबर को नवमी की तिथि है. आज का नक्षत्र: आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है.

चंद्रमा को गोचर आज मीन राशि में हो रहा है. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष है.

आज का व्यतीपात' योग का निर्माण हो रहा है. रविवार का दिन सूर्य पूजा की लिए उत्तम माना गया है.

आज का राहुकाल: 16:07:31 से 17:25:09 तक. राहुकाल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

आज का दिशा शूल पश्चिम दिशा है. इस दिशा में यात्रा करने पर सावधानी बरतें.

आज का शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त - 11:53:52 से 12:35:16 तक शुभ कार्य करने के लिए ये समय उत्तम है.

आज की पूजा: आज रविवार है. रविवार का दिन सूर्य उपासना के लिए शुभ माना गया है.

सूर्य पूजा: रविवार को सूर्य देव को अर्ध्य देने से सूर्य बलवान होता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य शुभ होने पर जॉब आदि में विशेष तरक्की प्रदान करते हैं. सूर्य सभी ग्रहों के राजा हैं.